Saeed Ajmal, Former pakistani bowler who never won man of the match award in ODI|वनइंडिया हिंदी

2020-03-20 30

One of the most shocking and worth noticing player is the MAGICIAN from pakistan is Saeed Ajmal. Former Pakistani Bowler Ajmal played 110 odi’s and took 182 wickets but surprisingly could not win any MOM award. Though he has won a few awards in tests and t20s but a player of his stature who could not bag even a single man of the match in odi.

हर खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का होता है. और जब उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिलता है. तो उनकी कोशिश रहती है कि बढ़िया प्रदर्शन कर टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताएं. जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे उसका इनाम मैन ऑफ द मैच अवार्ड के तौर पर मिलता है. लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा भी है जिससे अपने पूरे वनडे करियर में एक भी मैन ऑफ द मैच ख़िताब नसीब नहीं हुआ. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल है.

#SaeedAjmal #ODI #Pakistan